हिमाचल: बारिश के चलते भरमौर-पठानकोट हाईवे पर लैंड स्लाइडिंग, ट्रैफिक जाम

उज्जवल हिमाचल। चंबा

प्रदेश में सक्रिय मानसून के चलते कई जगह भू-स्खलन हो रहा है। कांगड़ा और चंबा में इसका सबसे ज्यादा असर हुआ है। वहीं चंबा में भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे गैहरा के पास भूस्खलन से बाधित हो गया है। हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बुरी तरह बाधित है। वहीं, चंबा-तीसा मार्ग मूसलाधार बारिश से नकरोड बाजार के पास बंद हो गया। तीसा और चंबा दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतारें लगी हैं। सूचना मिलने के बाद विभागीय मशीनरी मौके के लिए रवाना हुई।