चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड, वाहनों की आवाजाही हुई बंद

उज्जवल हिमाचल। मंडी

चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे भूस्खलन के चलते मंडी के पास बंद हो गया हैं। मंडी जिले के 7 मील के पास शाम के समय पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने के कारण पूरी तरह से बंद हो गया है। 7 मील के पास हुए इस भूस्खलन के चलते हाईवे के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई है। जिससे जाम में फंसे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जिला प्रशासन ने मंडी से कुल्लू की ओर जा रहे वाहन चालकों को वाया घराहन, शिवाबदार मार्ग इस्तेमाल करने व कुल्लू से मंडी की ओर या फिर चंडीगढ़ की ओर जा रहे वाहन चालकों को पंडोह से वाया गौहर चेलचौक जाने की हिदायत दी है। लैंडस्लाइड के चलते पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने वाहन चालकों से नेशनल हाईवे पर सफर न करने की अपील की है। साथ ही इसके अलावा अन्य रूट पर सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है।

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पहाड़ी से रुक-रुक कर हो रहे भूस्खलन के चलते नेशनल हाईवे को खोलना खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्ग से जाने की अपील की है। बता दें कि प्रदेश में हो रहीं बारिश और बर्फबारी के चलते कई जगह भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में प्रशासन ने भी लोगों ने सतर्क रहने की अपील की है।