कांगडा कोऑपरेटिव केन्द्रीय बैंक मोबाइल वाहन का किया शुभारंभ

विनय महाजन। नुरपुर

हिमाचल प्रदेश कांगडा कोऑपरेटिव केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष डाक्टर राजीव भारद्वाज ने आज नुरपुर में पत्रकारों को बताया कि हिमाचल प्रदेश के छ जिलों में बैंक द्वारा लोगों को बैंकिंग योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए एक बैंक की मोबाइल वाहन का शुभारंभ किया है। ये वाहन गांव -गांव जाकर लोगों को बैंक की कार्यप्रणाली के बारे में जागरूक करेगी। प्रदेश के यह छ जिले वो है जहां बैंक का कार्य अधिक फैला हुआ है। यह अनूठी योजना लोगों के लिए काफी हितकारी है। यह वाहन आधुनिक एल डी स्क्रीन तथा विभिन्न बैंक प्रणाली से जुड़ी है साईबरक्राइम से बचने हेतु बैकिंग क्षेत्र में इसकी जानकारी दी जाएगी। इस वाहन के माध्यम से उपभोक्ता छोटी निकासी का भी भुगतान कर सकेंगे तथा अपना बैलेंस भी गांव में जान सकेंगे। उपभोक्ता अगर बैकिंग नैटिग का उपयोग करता है। उसे 50हजार रुपये की राशि तक का बीमा मिलेगा मौके पर ए जी एम रपोत्रा बैंक प्रबंधक चन्द्र शेखर उपस्थित थे।