सरकार द्वारा चुनाव आयोग के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियांः जयराम

Leader of Opposition Jairam said the rules of the Election Commission are being flouted

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश विधानसभा (state assembly) बजट सत्र में आज प्रश्नकाल के बाद विपक्ष ने पॉइंट ऑफ आर्डर के तहत नगर निगम शिमला के वार्डाे को 41 से 34 करने का मुद्दा सदन में उठाया। बीते रोज ही सरकार ने सदन में विधेयक लाकर वार्डों की संख्या को 41 से 34 किया था लेकिन विपक्ष सदन में कल मौजूद नहीं था जिसके चलते आज विपक्षी विधायक रणधीर शर्मा ने इस मुद्दे को पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत उठाया और सरकार पर चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाने के आरोप लगाए। विधान सभा अध्यक्ष ने विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दे पर चर्चा के लिए समय नहीं दिया जिस पर विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।

यह भी पढ़ेंः धूमधाम से मनाई जाएगी भारत रतन व संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की जयंतीः डीएसपी

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन के भीतर विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है विपक्ष को अपनी बात रखने के लिए विधानसभा में समय नहीं दिया जा रहा हैं बीते कल सरकार ने विपक्ष की गैर हाजिरी में बिल पारित कर वार्डों की संख्या को 41 से 34 किया है जो कि चुनाव आयोग के नियमों की भी उल्लंघना (violation) है।

पूर्व भाजपा सरकार ने चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार वार्ड का पुनर्सीमांकन करके संख्या बढ़ाई थी लेकिन वर्तमान सरकार ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए फिर से वार्डों की संख्या को कम कर दिया है। इसके अलावा जो रोस्टर भी बनाया गया है वह भी बिल्कुल उलट है। संख्या के आधार पर रोस्टर ना बनाकर अपनी जीत के अनुसार रोस्टर बनाया गया है। वही 5 दिन में लगभग 11000 फर्जी वोटर (bogus voter) भी बनाए गए हैं ताकि कांग्रेस नगर निगम पर अपनी जीत सुनिश्चित कर सके। विपक्ष इसका विरोध करता है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।