सीएम द्वारा वीरभद्र सिंह पर दिए बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने किया पलटवार

उमेश भारद्वाज। मंडी

सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा बीते दिनों अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर निशाना साधा गया। इस पर अब कांग्रेस पार्टी ने भी हमलावर होते हुए पलटवार किया है। प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अपने मंडी प्रवास के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सीएम जयराम ठाकुर का कद पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कद से ऊपर नहीं हो सकता है और उन्हें इस बात का ध्यान अपने दिमाग में रख लेना चाहिए।

  • कहा, सीएम जयराम ठाकुर का कद कभी भी नहीं हो सकता वीरभद्र सिंह से ऊपर
  • मंडी प्रवास के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक रूप बातचीत में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बोला हमला
  • उपचुनाव प्रचार के दौरान पहली बार सीएम जयराम ठाकुर ने साधा था पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर निशाना

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर मंगलवार को मंडी संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में मौजूद थे। इसी दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड बालीचौकी के बसान में प्रदेश का 6 बार बतौर मुख्यमंत्री नेतृत्व कर चुके वीरभद्र सिंह के 30 वर्षों के कार्यकाल को लेकर जुबानी हमला बोला गया था।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र ने प्रदेश को 6 बार मुख्यमंत्री दिया है, उस विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायतें अभी भी विकास से कोसों दूर है। उनमें आज भी पैदल चलना पड़ता है। जयराम ठाकुर ने कहा कि रोहडू विधानसभा क्षेत्र से 6 बार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद भी उतना विकास नहीं हो पाया है, जितना भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मात्र 4 वर्षों में किया है।