जंगल में लगी आग पर काबू पाएगा लीफ ब्लोअर

एसके शर्मा। हमीरपुर

वन विभाग के कर्मचारी अब जंगलों की आग बुझाने के लिए पत्तेदार हरी टहनियों से बनाए झाड़ू नहीं, बल्कि आधुनिक यंत्र का प्रयोग करेंगे। आधुनिक युग में अब वन विभाग के कर्मचारियों के कार्य करने का तरीका भी बदल रहा है। हमीरपुर वन विभाग ने जंगल में लगने वाली आग को बुझाने के लिए पांच लीफ ब्लोअर खरीदे हैं। एक लीफ ब्लोअर की कीमत 60 हजार रुपए है। वन विभाग ने पांच लीफ ब्लोअर की खरीद पर तीन लाख रुपए की राशि खर्च की है। यह लीफ ब्लोअर प्रयोग में लाना बेहद आसान है।

एक लीफ ब्लोअर का वजन केवल आठ किलोग्राम के करीब है। आग को नियंत्रित करने के लिए यह आधुनिक उपकरण काफी कारगर साबित होगा। फायर लाइन को तोड़कर जंगल के बड़े क्षेत्र में लगी आग को यह कुछ ही देर में काबू कर सकता है। पहले वन विभाग के कर्मचारी जंगलों में आग बुझाने के लिए पत्तेदार हरी टहनियों का प्रयोग करते थे। एक लीफ ब्लोअर पांच लोगों के बराबर काम करता है।

एक घंटे के भीतर एक लीफ ब्लोअर एक किलोमीटर तक जंगल में लगी आग को बुझा सकता है। सूबे में हर साल अग्निकांड के कारण लाखों-करोड़ों रुपये की वन संपदा आग की भेंट चढ़ जाती है। स्टाफ की कमी के कारण विभाग को जंगलों में लगी आग को नियंत्रित करने में परेशान पेश आती है। अब इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए वन विभाग ने लीफ ब्लोअर खरीदे हैं।

अकेले हमीरपुर जिले की 16500 हेक्टेयर वन भूमि को आग से बचाने के लिए विभाग ने पंद्रह टीमें गठित की हैं। उधर, वन विभाग हमीरपुर की डीएफओ डॉ. एलसी वंदना ने कहा कि विभाग ने जंगलों में आग को बुझाने के लिए पांच लीफ ब्लोअर खरीदे हैं। यह इस्तेमाल में बेहद आसान हैं और कम समय में भीषण आग पर काबू पा सकते हैं।