झूठ की राजनीति छोड़ दें डॉ राजन सुशांत : बिक्रम सिंह ठाकुर

रोहित धीमान। संसारपुर टेरेस

शाहनहर विश्राम गृह संसारपुर टैरेस में मंगलवार देर रात शाहनहर के सहायक अभियंता द्वारा कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार शाहनहर के सहायक अभियंता संजय भारद्वाज ने बताया कि वो रात को जब संसारपुर टैरेस विश्राम गृह में चैकिंग के लिए आए, तो वहां पर कुछ युवक शराब पी रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने चौकीदार से जब इस बारे जानकारी ली, तो पता चला कि मंत्री विक्रम ठाकुर विश्राम गृह आए थे व यह लोग उनके साथ ही यहां आए थे व मंत्री विक्रम ठाकुर ने उन्हें वहां रूकने के लिए कहा था।

  • मारपीट के आरोपों पर क्या कहते हैं उद्योग मंत्री
  • शाहनहर सहायक अभियंता ने असमाजिक तत्वों पर जताया संदेह
  • मौके पर नहीं मौजूद थे उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर के पीएसओ
  • संसारपुर टैरेस विश्राम गृह में मारपीट का आडियो वायरल

वहीं, इस बारे में जब संजय भारद्वाज ने अपने एक्सीईएन से बात की, तो उन्होंने उन लोगों को दो कमरे देने व सुबह कमरों के रूपए लेने की बात कही। संजय भारद्वाज ने कहा कि जब वो चौकीदार को उन्हें दो कमरे देने की बात करके नीचे आए, तो चौकीदार ने बताया कि वो लोग वीआईपी कमरा भी खुला रखने की बात कर रहे हैं, जो कि पहले से खुला हुआ था, जिस पर संजय भारद्वाज ने वीआईपी कमरे को बंद कर चाबी अपनी पास रख ली। संजय भारद्वाज ने कहा कि जैसे ही उन्होंने चाबी जेब में डाली, तो चार लोग पीछे से आए व उनकी चाबी छीन ली। उन्होंने कहा कि इस दौरान मारपीट शुरू कर दी। वहीं, बाद में संजय भारद्वाज ने बताया कि उन अज्ञात लोगों ने धक्का मुक्की की व उनके कपडे़ फाड़ दिए। वहीं, इस दौरान उनके हाथ की अंगुली में भी चोट आई।

वहीं, देर रात पुलिस ने संजय भारद्वाज का मेडिकल करवाया व सुबह डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने खुद इस केस पर सहायक अभियंता से पूछताछ कर जानकारी ली। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने कहा कि सहायक अभियंता से देर रात शाहनहर विश्राम गृह में मारपीट हुई है, जिसका रात को ही मेडिकल करवाया गया था व इस केस पर छानबीन की जा रही है। मंगलवार देर रात हुई मारपीट के बाद सहायक अभियंता ने पूर्व सांसद व आजाद प्रत्याशी डॉ. राजन सुशांत से मारपीट होने की बात फोन पर की जिसका आडियो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

इस आडियो में सहायक अभियंता ने मंत्री विक्रम ठाकुर के पीएसओ व अन्य लोगों द्वारा मारपीट करने की बात कही गई थी, जिसके बाद खुद डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने इस केस पर काम शुरू किया। वहीं, सुबह सहायक अभियंता संजय भारद्वाज ने बताया कि जो व्यक्ति खुद को मंत्री विक्रम ठाकुर का पीएसओ बता रहा था, वो प्रैस सचिव था व आडियो में पीएसओ मेरे द्वारा बोला गया, जबकि वो प्रैस सचिव था।