करसोग के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाई जा रही एलईडी स्क्रीन

पीयूष शर्मा । करसोग

कोरोना महामारी का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। देश व प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है हालांकि करसोग उपमंडल करसोग प्रशासनिक सतर्कता और जनता के सहयोग से अभी तक कोरोना महामारी से बचा हुआ है। अभी तक करसोग से लिये गये सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव ही रही है। फिर भी इस महामारी से निपटने के लिये प्रशासन व समाजसेवी पूरी सावधानियां बरत रहा है। इसलिये कोरोना से जागरुकता लिये प्रशासन, समाजसेवियों व नगर पंचायत पार्षद की पहल पर उपमंडल करसोग के अलग अलग क्षेत्रो मे एलईडी सक्रीन लगाई जा रही है।

इस सक्रीन में स्वास्थ्य मंत्रालय, रेल मंत्रालय व विभिन्न सरकारी संस्थानों
द्वारा कोरोना के प्रति सावधानी, जागरुकता और बचाव के विडियो
डाले गये हैं। यह विडियो बेहद रोचक व ग्यानवर्धक है । इसमें उपमंडल अधिकारी करसोग सुरेंद्र ठाकुर व नागरिक अस्पताल के मैडिकल अफिसरो का संदेश भी प्रसारित किया जा रहा है। तथा आने वाले दिनों मे उपमंडल करसोग के चुराग ततापानी व अन्य कई जगहो पर जागरूकता एलईडी लगाई जाएगी।