विधिक सेवा सीमिती ने पौधारोपण कर लोगों को किया जागरुक

Legal Services Limited planted saplings
विधिक सेवा सीमिती ने किया फलदार पौधों का रोपण

विनय महाजन। नूरपुर

विधिक सेवा सीमिती नूरपुर ने पंचायत हटली जामवाला में सरकारी वन भूमि पर फलदार पौधों का रोपण किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को फलदार पौधों के फायदों के बारे में जागरुक किया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में सीनियर सिविल जज, अतरिक्त मुख्य न्यायधीश एवं उपमन्डलीय विधिक सेवा कमेटी की चेयरमैन कनिका चावला ने शिरकत की।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पौधारोपण से ही वातावरण को प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है। उन्होंने लोगों को पौधारोपण के लाभ तथा प्रभाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उनके साथ पी.एल.वी. तथा वन विभाग के रेंज अधिकारी कोर्ट के कर्मचारी कार्तिक शर्मा भी मौजूद रहे।