विधायक ने स्वास्थ्य उपकेंद्र की रखी नींव

कार्तिक। बैजनाथ
विकास खंड बैजनाथ के तहत मंगलवार को एक मुल्ख राज प्रेमी ने स्वास्थ्य उप केंद्र धिरथोली का शिलान्यास किया। लगभग 32 लाख की लागत से बनने वाले इस स्वास्थ्य केंद्र के ग्राउंड फ्लोर में डॉक्टर कक्ष, वेटिंग रूम, डिलीवरी रूम व दो शौचालयों का निर्माण किए जाएगा, जबकि फ़स्र्ट फ़्लोर में डॉक्टरों के रहने के लिए 2 बेडरूम, एक किचन, एक शौचालय व बाथरूम की व्यवस्था की जाएगी।

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विनीत शर्मा ने बताया कि इस भवन का निर्माण एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद इलाके की लगभग 3500 के करीब जनता को स्वास्थ्य केंद्र का लाभ मिलेगा। इस दौरान विधायक के साथ बीएमओ महाकाल दिलावर देयोल, नगर पंचायत की अध्यक्षता कांता देवी उपाध्यक्षा वेदना सहित नगर पंचायत के कई पार्षद व मंडल भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।