विधायक मुल्क राज प्रेमी ने धानग में किया पौधारोपण

कार्तिक। बैजनाथ
हिमाचल के पूर्ण राजयत्व की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को विधायक मुल्क राज प्रेमी ने धानग गांव में पौधारोपण किया। प्रदेश के शिवा प्रोजेक्ट के तहत उद्यान विभाग द्वारा धानग पंचायत में लगाए जा रहे इस प्रोजेक्ट में विभिन्न फलों के पौधे तैयार किए जाएंगे। धानग में लगभग 250 कनाल भूमि में लगाए जा रहे इस प्रोजेक्ट के तहत दो करोड़ पर खर्च किए जा रहे हैं तथा 8000 के लगभग फलों के पौधे तैयार किए जाएंगे जिससे 65 परिवार लाभान्वित होंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत कई लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।
गौरतलब है कि प्रोजेक्ट के तहत बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में 4 कलेक्टर तैयार किए जा रहे हैं जिसमें वागवानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ होने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भीखम कपूर, जिला परिषद सदस्य अनिल कटोच, धानग के प्रधान रोहित कपूर,कुंसल के प्रधान संजय राणा, चुन्नीलाल भंगालिया, प्रदीप चौहान, दौलत राम, भाजयुमो आईटी एवं मीडिया कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष छाबड़ा, बीडीसी सदस्य आशु आदि उपस्थित रहे।
फोटो सहित