आचार संहिता को लेकर ज्वालामुखी प्रशासन तैयार, लाइसेंस धारक जमा करवाएं अपने हथियार

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक करवाने के लिए ज्वालामुखी प्रशासन बिल्कुल अलर्ट पर है। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई हिंसा न हो इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि जितने में संबंधित चुनाव क्षेत्र में लाइसेंस शुदा हथियार है, उन्हें नजदीकी पुलिस थानों में जमा करवा सकते है। जमा नहीं कराने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है। वहीं उपमंडल ज्वालामुखी पुलिस ने नाके लगाकर चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया है।
ज्वालामुखी डीएसपी आरपी जसवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है। आचार संहिता को देखते हुए सभी लाइसेंस हथियार धारकों को फोन कर उनके हथियार जमा कराने को कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही ज्वालामुखी उपमंडल में सभी लाइसेंस धारकों को अपने हथियार जमा कराने होंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक 70 प्रतिशत लोग अपने हथियार जमा करवा चुके हैं और जल्द ही शत प्रतिशत हथियार जमा हो जाएंगे।
पुलिस ने बना दिए फ्लाइंग स्क्वाड टीम 
वहीं लोकसभा चुनावों के कारण अवैध तरीके से पैसा, शराब आदि की भी तस्करी की जाती है उसे रोकने के लिए पुलिस ने फ्लाइंग स्क्वाड टीम बना दिए हैं और कई टीमो का गठन किया गया है जो निरन्तर उपमंडल में कार्यरत्त हैं। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है व नाके लगाकर चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बिल्कुल तैयार है। लोगों से अपील है कि इस चुनाव को निष्पक्ष करवाने के लिए प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...