खनन माफियों पर नालागढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई…!

4 टीपर, 4 ट्रैकटर व 2 जेसीबी मशीन को किया जब्त

दो जेसीबी और चार टिप्पर को किया इंपाउंड
उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ की खड्‌डो व नालों में अवैध खनन लगातार जारी है। खनन माफिया खनन सामग्री को क्रेशर व सीमा पार पहुंचा रहे है। बीती रात नालागढ़ पुलिस ने थाना प्रभारी श्याम लाल की अगुवाई में रामपुर खड्‌ड में खनन करते हुए दो जेसीबी, चार टिप्पर, चार ट्रैक्टर को मौके पर ही पक़ड़ा। पुलिस ने इस भी वाहनों को कब्जे में ले लिया है। इससे पूर्व भी नालागढ़ पुलिस लगातार अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पिछले 10 दिनों में पुलिस की ओर से खनन में सलिप्त वाहनों से 2 लाख 40 हजार पर जुर्माना वसूला गया है।
एसएचओ श्यामलाल ने बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर खड्‌ड में दबिश दी और मौके पर 10 वाहनों को खनन करते हुए पकड़ा। यहां पर लगातार हो रहे खनन से लोगों की उपजाऊ जमीन समेत सरकारी भूमि को भूमि कटाव हो रहा है। जल स्रोत सूख रहे है लेकिन खनन माफिया लगातार खनन को अंजाम दे रहे है। उन्होंने बताया कि इन वाहनों के चालान करने पर बहुत कम जुर्माना लगता है। पुलिस चाहती है को एनजीटी के तहत ही इस पर जुर्माना लगे। जिससे खनन कार्य पर लगाम लगे।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...