खेलों के जुड़ाव से होगा मोबाइल के दुष्प्रभावों से बचाव

मंडी के सुंदरनगर के पंजाब स्कूल खेल मैदान में कलर बैल्ट का आयोजन

उमेश भारद्वाज। मंडी

खेलों जुड़ाव से होगा मोबाइल के दुष्प्रभावों से बचाव यह बात ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स संस्था के सचिव कृष्ण लाल भूपी कराटे ने कही। संस्था द्वारा मंडी जिला के बीबीएमबी सुंदरनगर के पंजाब स्कूल खेल मैदान में कलर बैल्ट का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कलर बैल्ट की ग्रेडिंग परीक्षा को गोजू रीयू कराटे डू सौफ इंडिया के तकनीकी निर्देशक रेंशी हंस राज और सेंसाई खूब राम ने लिया। इसमें संस्था के 11 बच्चों ने भाग लिया। इसमें रियांस चौहान, मुस्कान, अक्षुल कनिष्का, प्रिंस ने येलो वन, वैष्णवी, लक्ष्य चौहान, श्रेयांश ने येलो टू, स्नेहा ने येलो थ्री, सांनवी ने ग्रीन टू, जबकि काव्या चौहान ने ब्राउन बेल्ट हासिल की।

यह भी देखें : CM जयराम ठाकुर ने हार पर किया मंथन- सराज में बूथ स्तर पर जाने हार के कारण

बैल्ट परीक्षा में मुख्यातिथि के रूप में एडवोकेट पवन कुमार ने भाग लिया और बच्चों को बैल्ट प्रदान की। ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स संस्था के सचिव कृष्ण लाल भूपी कराटे ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से कोविड 19 के चलते ऑनलाइन कक्षाओं के कारण बच्चे स्कूली खेलकूद से दूर रहे हैं। ऐसी स्थिति में हर समय बच्चों का फोन से चिपके रहना मां-बाप अभिभावकों के लिए एक नई समस्या बन गया है। इसके चलते बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास पर असर हो रहा है।

ऐसी स्थिति में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ईगल कराते अकादमी अपनी भूमिका निभा रहा है, जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे मैदान में शारीरिक रूप से सक्षम बन रहे हैं। उन्होंने मोबाइल के अत्याधिक प्रयोग के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए अभिभावकों से बच्चों को कराते से जोड़ने का आह्वान किया।