वित्तीय साक्षरता शिविर पर कार्यक्रम का आयाेजन

चमेल सिंह देसाईक। शिलाई

राज्य सहकारी बैंक शाखा कमरऊ के माध्यम से स्थानीय माध्यमिक पाठशाला में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया है। शिविर की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक अजय गोयल द्वारा की गई, शिविर में बैक शाखा कर्मचारी अमित भारद्वाज, चुनी लाल, नरेश, गगन, मनीष व सुनील मुख्य ताैर पर उपस्थित रहे। शाखा प्रबंधक अजय गोयल ने संबोधन में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जीरो बैलेंस, बचत खाता, आधार कार्ड लिंक केवाईसी फार्म बैंक में जमा करवाने के अलावा किसानों को खेतीबाड़ी ऋण सुविधाओं के बारे विस्तृत जानकारियां दी गईं।

उन्हाेंने बताया कि आधार कार्ड लिंक करने के बाद भुगतान संबंधी योजना को सीधे अपने खाते में ट्रांसफर करवाकर लाभ उठाना चाहिए। ग्राहकों तथा खाताधारकों को बैंक में खाता खुलवाते समय इस्तेमाल होने वाले दस्तावेजों के प्रति जागरूक होना चाहिए। शिविर में प्राथमिक पाठशाला प्रधानाचार्य मोही राम, राकेश थापा, मामचंद शर्मा व एसएमसी प्रधान प्रवेश राणा सहित स्थानीय पंचायतों के लोग उपस्थित रहे।