किसान आंदोलन: एसी वाले टेंट, विदेशी लॉन्ड्री सर्विस, जिम और अब कंसर्ट

उज्जवल हिमाचल डेस्क

तीन नए केंद्रीय कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों की सरकार के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है। इस बीच हजारों किसान संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले करीब डेढ़ महीने से दिल्ली के विभिन्न प्रवेश मार्गों पर धरने पर बैठे हैं। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, आंदोलनकारी किसानों की देखभाल के साथ-साथ उनके मनोरंजन की सुविधाएं भी बढ़ रही हैं। इसी क्रम में अब टिकरी बॉर्डर पर एक कन्सर्ट का भी आयोजन किया जा रहा है।

कन्सर्ट से संबंधित सूचना में बताया गया है कि 9 जनवरी को कुल 11 स्टार टिकरी बॉर्डर पार आने वाले हैं। इसमें मदारा म्यूजिक का परफॉर्मेंस होगा। इस मौके पर जो स्टार शामिल होंगे उनमें हरभजन मान, जैजी बैंस, कंवर ग्रेवाल, रब्बी शेरगिल, स्वरा भास्कर, आर्य ब्बर, हर्फ चीमा, गुरप्रीत सैनी, जस बाजवा, नूर चहल और गुरशबद कुलर शामिल हैं। सूचना के मुताबिक, कन्सर्ट का वक्त दोपहल 1 बजे तय किया गया है। ध्यान रहे कि दिल्ली के अगल-अलग बॉर्डर पर डटे आंदोलनकारी किसानों के लिए एसी युक्त टैंट, वॉशिंग मशीन, मसाज मशीन, लॉंड्री सर्विस, जिम, वाईफाई से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं जुटाई जा चुकी हैं और इनकी लिस्ट बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने शुरुआत में ही टेंट से लेकर शौचालय तक की बुनियादी सुविधाएं मुहैया करा दी थीं।

किसानों की सरकार के साथ शुक्रवार को हुई हालिया दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही। अपनी मांगों को लेकरटिकरी बॉर्डर पर किसानों ने आज नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया। ध्यान रहे कि कुछ किसान संगठन तीन नए कृषि कानूनों को पूरी तरह वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। ये मुख्यत: पंजाब और हरियाणा के किसान संगठन हैं। उधर, केंद्र सरकार इन कानूनों में संसोधन करने को तो राजी है, लेकिन इन्हें निरस्त करने को तैयार नहीं है। यही वजह है कि किसान पिछले 45 दिनों से सर्दी में भी सडक़ों पर हैं।