एक लोकतांत्रिक देश में रहना हम सबके लिए गर्व की बातः SDM ईशांत जसवाल

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल ने फहराया तिरंगा

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

75वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उपमंडल स्तरीय समारोह नगर परिषद मैदान कांगड़ा के प्रांगन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि एसडीएम कांगड़ा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, विभिन्न स्कूल के एनसीसी स्काउट ऐंड गाइड की टुकड़ियों द्वारा निकाले गए आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।

एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल ने लोगों को दी बधाई 

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था जिसे बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर ने बनाया था। एक लोकतांत्रिक देश में रहना हम सबके लिए गर्व की बात है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्य योगदान, निस्वार्थ त्याग और बलिदान को याद किया।

हिमाचल प्रदेश देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है तथा प्रदेश के युवा सुरक्षा बलों व सैन्य बलों में सेवा करना अपनी शान समझते हैं। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा हम सभी को अन्य सामाजिक मुद्दों जैसे गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, ग्लोबल वार्मिंग, नशा और असमानता आदि के बारे में जागरूक होना होगा ताकि इन समस्याओं से छुटकारा मिले और आने वाली पीढ़ियों को और बेहतर देश मिले।

ये रहे मौजूद

गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।कार्यक्रम के अंत में एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल ने गणमान्य लोगों और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार बांटे। आज के गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में एसडीएम कांगड़ा सहित, तहसीलदार मोहित रत्न, पविंद्र पठानिया, नगर परिषद अध्यक्ष रेणु शर्मा, डीएसपी अंकितशर्मा, एसएचओ विजय कुमार, इओ ललित कुमार, बीडीसी मेंबर कांता सरोच, व्यापार मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश, अशोक कुमार, नरेंद्र त्रेहन और बच्चे मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें