एनएच-20 पर पढ़े गड्ढे काे भरने का स्थानीय युवाओं ने उठाया बीड़ा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

53 मील-खोली एनएच-20 के पास कई दिनों से सड़क बीचों-बीच पड़े गड्ढे से वाहन चालकों व पैदल राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बताया जा रही है कि यहां पर पिछले कई दिनों से दो पहिया वाहन और अन्य वाहन भी गिर रहे थे, जिससे कई वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार विभाग और प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद भी विभाग व प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।

गड्ढों की समस्या को देखते हुए बीडीसी सदस्य नवल किशोर खोली ने सहास दिखाया और युवा साथियों के साथ आज खुद मैदान में उतरे और एनएच-20 पर पढ़े गड्ढों को भरने का बीड़ा उठाया और गड्ढाें काे भर दिया गया, जिससे वाहन चालक व पैदल राहगीर काफी राहत महसूस कर रहे हैं। इस माैके पर बीडीसी सदस्य नवल किशाेर, अविनाश कुमार, निर्मल, अमन, अनुज उर्फ़ कानू सहित कई युवाओं ने इस नेक कार्य में अपना सहयाेग दिया और इसमें खोली पंचायत ने भी योगदान विशेष योगदान दिया है।