बीएससी प्रथम वर्ष में प्रथम प्रवेश करने वाली छात्रा प्रियंका ने किया नवस्थापित कंप्यूटर लैब का शुभारंभ।

अंकित वालिया। कांगड़ा

अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर के बीएससी के छात्रों हेतु इंडक्शन कम ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजन के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से लैस कंप्यूटर लैब स्थापित, शीघ्र ही महाविद्यालय में मिलेगी वाई फाई सुविधा डॉ. एनएन शर्मा। अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में आज हाल ही में शुरू हुए बीएससी मेडिकल तथा नॉन मेडिकल में प्रवेश हुए छात्रों हेतु एक दिवसीय इडेक्शन कम ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. एनएन शर्मा ने की, जबकि महान शिक्षाविद प्रोफेसर रमेश दत्त ने इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रुप में शिरकत की। मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ. एनएन शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय तकीपुर में अल्प समय में ही अपने ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों हेतु कई शैक्षणिक गतिविधियां प्रारंभ की है।

जिसमे मुख्य रूप से नये छात्रों के सर्वागीण विकास हेतु विभिन्न विशेषज्ञों का मार्गदर्शन, महाविद्यालय के छात्रों को समस्त आवश्यक पुस्तकों से लैस पुस्तकालय की सुविधा, महाविद्यालय वेबसाइट की शुरुआत, महाविद्यालय की पत्रिका के प्रथम संस्करण का विमोचन, छात्रों की लंबित मांग पर महाविद्यालय में साइंस कक्षाओं के शुरुआत तथा आधुनिक सुविधाओं से लैस कंप्यूटर लैब की स्थापना, रोवर रेंजर यूनिट की स्थापना इत्यादि मुख्य रूप से शामिल है। उन्होंने बताया कि इन प्रयासों के परिणाम तथा प्रमाण महाविद्यालय में बढ़ रही छात्रों की संख्या के रूप में भी देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि साइंस कक्षाएं जिसमें मेडिकल तथा नॉन मेडिकल दोनों विषयों को शुरू कर दिया गया है तथा प्राध्यापकों की नियुक्ति एवं प्रतिनियुक्ति के माध्यम से उपलब्धता कर दी गई है। इन विषयों में शीघ्र ही समस्तलैब सुविधा भी उपलब्ध करने हेतु कदम उठा लिये गये हैं। प्रोफेसर रमेश दत्त ने कहा की छात्र अपने उद्देश्य की पूर्ति हेतु प्रयासरत रहे।

इस अवसर पर बीएससी में प्रथम प्रवेश लेने वाली छात्रा प्रियंका को बेटी है अनमोल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्र को स्मृति चिन्ह तथा 2000 रुपए की नकद राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सोनी ने मुख्य अतिथि की शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में साइंस कक्षाएं प्रभावी ढंग से चल रही है और छात्रों को महाविद्यालय में समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। मुख्य अतिथि ने आज महाविद्यालय में नव स्थापित कंप्यूटर लैब भी छात्रों को समर्पित की। उन्होंने अपने संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० एन० एन० शर्मा के कुशल नेतृत्व में समस्त सुविधाओं की सराहना की तथा छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित रहे तथा उनकी पूर्ति हेतू निरंतर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र अपने आप को किसी से कम ना आँकें छात्र सब गुणों से भरपूर हैं परन्तु उन्हें सही दिशा का चयन करना है।

उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय में साइंस की कक्षाओं का आरंभ होना तथा समस्त सुविधाओ से लैस कंप्यूटर लैब की स्थापना होना महाविद्यालय प्रशासन की सकारात्मक सोच का प्रणाम तथा परिणाम है। उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहने तथा मानवीय मूल्यों के सम्मान करने हेतू भी आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. भगवान दास ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए बताया कि महाविद्यालय ने पिछले कुछ समय में ही विकास के कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं जिसके शिक्षा के प्रचार तथा प्रसार में दूरगामी परिणाम होंगे। मंच का संचालन करते हुए प्रोफेसर श्रुति शर्मा ने महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक प्रो. विजय कुमार, डॉ. स्नेह, डॉ. अश्वनी शर्मा, प्रो. लेख राज, सविता तथा समस्त गैर शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।