निर्वाचन आयोग की 151 टीमें पहुंच रही घर-घर

बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के वोटों के साथ चल रहा है लोकतंत्र के महापर्व का आगाज

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के वोट के साथ कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र में लोकतंत्र के महापर्व की शुरूआत हो गई है। सहायक निर्वाचन अधिकारी ज्वाली व इंदौरा और फतेहपुर ने बताया कि कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की टीमों ने पिछले कल मंगलवार को बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घरों में जाकर मतपत्र से वोट डलवाए। जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने अपने घर से वोट डाले। उन्होंने बताया कि आज दूसरे दिन भी विशेष मोबाइल दस्तों ने मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराई। इन सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि ये दस्ते 26 मई तक इन मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान प्रक्रिया पूर्ण करवाई जाएगी।

इन सहायक निर्वाचन अधिकारीयों ने बताया कि प्रशासन मतदाताओं के लिए आसान वोटिंग सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार घर से मतदान को लेकर पूरी गोपनीयता बरती जा रहा है। मोबाइल पोलिंग टीमों की मतदान कराने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।उन्होंने बताया कि इन टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वह चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के साथ संबंधित क्षेत्र में घर से मतदान करने वालों की सूचि और शिड्यूल साझा करेंगे।

डाक मतपत्र के माध्यम से वोट देने वालों के हैं दो वर्ग

उन्होंने बताया कि इन टीमों के पास डाक मतपत्र, सभी आवश्यक फार्म, वोटिंग कंपार्टमेंट और मतपेटियां रहेंगी सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डाक मतपत्र के माध्यम से वोट देने वालों के दो वर्ग हैं। जिनमें पहला वर्ग घर से मतदान करने वालों का है। उन्होंने बताया कि मोबाइल मतदान टीम घरों में जाने से पूर्व मतदाताओं को सूचित कर रही है। यदि कोई मतदाता पहली बार में घर पर नहीं होते हैं तो उनके घर दोबारा जाया जाएगा। दो बार घर पर ना मिलने पर फिर वह मतदाता वोट नहीं डाल पाएंगे।

कर्मचारियों के लिए बनाए जाएंगे डाक मतदान केंद्र 

वहीं आवश्यक सेवाओं वाले कर्मचारियों के लिए डाक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं के कर्मचारी अपने कार्यक्षेत्र में स्थापित डाक मतदान केंद्रों में जाकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं।अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों को डाक मतदान केंद्र के बारे में सूचना देते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस मामले में सहायक निर्वाचन अधिकारी (एस डी एम)फतेहपुर विश्रुत भारती ने बताया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा 85 वर्ष आयु वर्ग से उपर के बुजुर्ग मतदात एवम दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर द्वार से मतदान की सुविधा हेतु जिला के साथ साथ फतेहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 21 मई से लेकर 26 मई तक बैलेट पेपर के जरिए मतदान कराया जाएगा।जिसमें आयोग द्वारा नियुक्त कर्मचारी उपरोक्त मतदाताओं से घर द्वार जाकर मतदान करवाएंगे।जिससे बजुर्ग और विकलांग मतदाताओं को मतदान में सहूलियत मिलेगी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...