सीयू का भवन राजनेताओं की राजनीति की चढ़ा भेंट: राकेश

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

धर्मशाला में बनने वाला सीयू का भवन राजनेताओं की राजनीति की भेंट चढ़ गया है सीयू के नाम पर दोनों प्रमुख दलों ने युवाओं के साथ धोखा किया है न मैं बिकाऊ हूं और न ही झुकने वाला हूं, धर्मशाला की जनता ने मुझे चुनाव में उतारा है यह बात धर्मशाला उपचुनाव के आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी ने प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि इस बार न ए चलेगा न बी चलेगा, इस बार केवल सी चलेगा मैं विधायक चुना गया तो नेता नहीं, सेवक बनकर धर्मशाला की जनता की सेवा करूंगा। उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मशाला के विजनरी नेता ने भी सीयू को लेकर अपना विजन नहीं दिखाया धर्मशाला में स्मार्ट सिटी के नाम पर मात्र स्मार्ट दीवार नजर आ रही है।

भागसूनाग पर्यटक स्थल है, हजारों पर्यटक वहां घूमने आते हैं, लेकिन पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है ओबीसी भवन के नाम पर पिल्लर खड़े करके एक लेंटल डाल दिया है, वर्तमान में भवन खंडहर का रूप ले चुका है, जो कभी भी गिर सकता है योल स्थित एएफसीबी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों की संख्या 600 है, जबकि शिक्षक मात्र चार हैं। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को जनता जरूर सबक सिखाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...