सामान्य पर्यवेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम्स और मतदान केंद्रों का निरीक्षण

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

लोकसभा आम चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले 5 जिलों के 17 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किए गए वर्ष 2010 बैच के आईएएस अधिकारी श्याम लाल पूनिया ने बिलासपुर जिले के श्री नैनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र और झंडूता विधानसभा क्षेत्र तथा हमीरपुर जिले के भोरंज विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम्स और कुछ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा इनमें विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्हाेंने सहायक निर्वाचन अधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे निर्वाचन संबंधी सभी प्रक्रियाओं में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करें।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...