सिराज का 85 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

थुनाग उप मंडल की पंचायतों में ग्राम सभाओं के पहले दौर में स्वीप टीम के नोडल ऑफिसर ओंकार सिंह के द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए पखरैर, निहरी-सुनाह (लंबाथाच), रोड और तुंगाधार पंचायतों का दौरा किया गया। उन्होंने पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय पंचायत के मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए विभिन्न मुद्दों के ऊपर चर्चा की।

उन्होंने उपस्थित मतदाताओं की चुनाव तथा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से संबंधित गलतफहमियों को दूर किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाई गई तथा आने वाले चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित करने का आवाहन किया। ओंकार सिंह ने कहा की सराज के लोग लगातार हर तरह के चुनावों में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान करते आएं हैं अतः इस बार भी हमें पिछली बार के लोकसभा के चुनाव में पड़े 82 प्रतिशत वोटों की रिकॉर्ड को तोड़ कर 85 प्रतिशत के आंकड़े को छूना है।

ब्यूरो रिपोर्ट मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें