उज्ज्वल हिमाचल। शिमला
शिमला शहर की स्वीप टीम ने आज इंदिरा गांधी अस्पताल प्रशासन के सहयोग से इंदिरा गांधी चिकित्सालय, शिमला में “सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व सहभागिता” अभियान चलाया, जिसमें 63-शिमला शहरी विधानसभा की स्वीप टीम के नोडल अधिकारी डॉ० सुरेश कुमार ने चुनाव आयोग द्वारा चलाए जाने वाले इस विशेष कार्यक्रम के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने उपस्थित स्टाफ को फॉर्म नंबर 6, 6(क),7 व 8 की विस्तृत जानकारी दी। नोडल अधिकारी ने चुनाव आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांग जनों को घर से मतदान करने की सुविधा तथा अन्य मतदाताओं को मतदान केंद्र पर दी जाने विभिन्न सुविधाओं जैसे पीने का स्वच्छ पानी, रैंप, व्हील चेयर आदि के बारे में जानकारी साझा की।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल राव ने आईजीएमसी प्रशासन की ओर से अपने कर्मचारियों की ड्यूटी से संबंधित रोस्टर की विस्तृत जानकारी दी तथा यह भी सूचित किया कि आपातकालीन सेवाएं भी किसी तरह प्रभावित न हो और मतदान भी अधिकाधिक कर्मचारी कर सकें। इस अवसर पर इंदिरा गांधी हॉस्पिटल के उप-चिकित्सा अधीक्षक डॉ० प्रवीण एस० भाटिया, चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी डॉ. शोमिन धीमान, डॉ. प्रेम, डॉ. कर्नल महेश, डॉ. हंसराज, डॉ.अभिषेक ठाकुर, बलवीर जिल्टा मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोगी कल्याण समिति एवं उप नियंत्रक वित्त, नर्सिंग अधीक्षक सुनीता गर्ग, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक लायक़ राम रघुवंशी तथा नर्सिंग-पैरा मैडिकल स्टाफ, विभिन्न वर्गों के आउटसोर्स कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।