गगल में जीप से शराब के साथ लाखों रुपए जब्त, आरोपी गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश में 01.06.2024 को संसदीय और 6 विधायक सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं। इस संदर्भ में किसी भी बाहुबल या धनबल के इस्तेमाल की जांच के लिए कांगड़ा जिले में कई नाके लगाए जा रहे हैं। पिछले कल कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने एक गाड़ी पकड़ी, जिसमें से छह पेटी शराब के साथ 4,70,800 रुपए बरामद किए गए हैं। इसमें बीयर के पांच डिब्बे थे जिनमें प्रत्येक में 12 बोतलें थीं और वोदका का एक डिब्बा था जिसमें 24 निप्स थे। जिस वाहन (महिंद्रा बोलेरो कपूर) में ये चीजें ले जाई जा रही थीं, उसे भी जब्त कर लिया गया है।

गगल पुलिस स्टेशन में SHO नारायण द्वारा उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जब्त की गई धनराशि को विधिपूर्वक प्रशासन के पास जमा करा दिया गया है। वाहन को रैत का संजय कुमार चला रहा था जो एक शराब कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करता है। डाडासिब्बा से विवेक कुमार नामक व्यक्ति भी मौजूद था। यह व्यक्ति एक स्थानीय शराब की दुकान में सेल्समैन के रूप में काम करता है।

इस रकम और शराब को पकड़ने में सतीश कुमार कार्यपालक दंडाधिकारी, एचएएसआई सुपिंदर कुमार, एचसी नवल भारती, राकेश कुमार वीडियोग्राफर और फ्लाइंग स्क्वायड टीम के ड्राइवर नरेश कुमार ने जबरदस्त काम किया। बरामद की गई नकदी की आगे की जांच चुनाव व्यय पर्यवेक्षक द्वारा की जाएगी।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...