ड्राईवर के साथ मिल कर सुधीर शर्मा बने भू-माफिायाः सीएम सुक्खू

जिसका ड्राईवर ही करोड़पति, वह जनता से क्यों मिलेगा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

धर्मशाला विधानसभा का पूर्व बिकाउ विधायक भू-माफिया है, उसने गत तीन वर्षों में 82 संपत्ति की खरीद-फरोख्त की। जमीनों की यह खरीद-फरोख्त धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों में की गई। यह सभी खरीद-फरोख्त सुधीर शर्मा ने अपने ड्राईवर के माध्यम से की। ड्राईवर ने जमीनों की दलाली से ही करोंड़ों रुपए कमाया, जिस नेता का ड्राईवर ही करोड़ापति हो वह आम जनता का फोन क्यों उठाएगा। सुधीर शर्मा आम जनता से नहीं बल्कि उन लोगों से मिलते हैं जो संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में उनका साथ देते हैं।

ड्राईवर ने 10 करोड़ की उक्त जमीनें खरीदी

सुधीर शर्मा के मामूली ड्राईवर ने 10 करोड़ रुपए की उक्त जमीनें खरीदी, एक ड्राईवर के पास इतनी अधिक रकम कैसे हो सकती है। यह बात शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने धर्मशाला दौरे के दौरान कही। वह धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह जग्गी के चुनाव प्रचार में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने देवेंद्र सिंह जग्गी के चुनाव प्रचार के दौरान गोरखा भवन में आयोजित जन सम्मेलन में भाग लिया। इस जन-सम्मेलन में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ढ़लियारा में पूर्वनिर्धारित जन-सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हो गए।

मेरे घर में न तो कैमरे, न कोई गेट, सबका स्वागत होता हैः जग्गी

उक्त जन सम्मेलन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह जग्गी ने अपने चुनाव प्रचार को गति प्रदान करते हुए खिड़कू, सालिग, दाड़नू, बोगट, बरेड़, टीका बनी योल, सराह और मनेड़ में जन-सम्मेलन कर लोगों को अपने पक्ष में मतदान का आग्रह किया। जग्गी ने कहा कि धर्मशाला से पूर्व विधायक कांग्रेस पार्टी के चिंह पर चुनाव लड़े लेकिन उन्होंने पार्टी और आम जनता के विश्वास को तार-तार करते हुए गद्दारी की। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनावों में सुधीर शर्मा की जीत का परिणाम करीब 2 बजे निकला, उनकी जीत का जश्न मनाने पार्टी कार्यकर्ता ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित हुए लेकिन वह मतगणना केंद्र से गाड़ी लेकर सीधा चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए। उन्होंने आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलना तक उचित नहीं समझा। जग्गी ने कहा कि सुधीर शर्मा को जन भावनाओं की कोई कद्र नहीं है। उन्होंने कहा कि जन संपर्क अभियान के दौरान उनसे लोग मिल रहे हैं और कह रहे हैं कि सुधीर शर्मा ने अपने गेट के बाहर कैमरे लगा रखे हैं।

सुधीर शर्मा देखते हैं कैमरे से पहले अपने गेट पर कौन है कौन नहीं 

सुधीर शर्मा कैमरे से पहले देखते हैं और यदि कोई गरीब व्यक्ति गेट पर होता है तो उसे अंदर नहीं आने दिया जाता। यदि गेट के बाहर कोई बड़ी गाड़ी वाला व्यक्ति या उद्योगपति आए तो उसे तुरंत अंदर बुला लिया जाता है। यदि कोई गरीब व्यक्ति अंदर गलती से पहुंच भी जाए तो उन्हें दो बड़े-बड़े कुत्तों का सामना करना पड़ता, उसके बाद चाटुकारों की जी हजूरी करनी पड़ती है, फिर यदि सुधीर शर्मा का दिल हुआ तो मुलाकात होगी। सुधीर शर्मा ने जो आम जनता का पग-पग पर अपमान किया है, उसका जनता हिसाब जरूर लेगी। जग्गी ने कहा कि मेरे घर में कोई गेट नहीं है और न ही कभी लगेगा। मेरा घर छोटा जरूर है लेकिन दिल बहुत बड़ा है। मेरे घर में कोई भी कभी आ सकता है। इस दौरान देवेंद्र सिंह जग्गी के साथ पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरभजन सिंह भज्जी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनीत धीमान, राकेश धीमान, महापौर नीनू शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस व सेवादल सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दलाईलामा से मिले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपने धर्मशाला दौरे के दौरान शुक्रवार को महामहिम दलाई लामा से मिले। मुख्यमंत्री ने महामहिम का कुशलक्षेम जाना और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह जग्गी भी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...