नालागढ़ में प्राइवेट बसों पुराने अड्डे से चलने के कारण HRTC को हो रहा लाखों का नुकसान

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़
नालागढ़ में प्राइवेट बसों द्वारा अभी भी न्यू बस स्टैंड से अपनी बसों को न चलाये जाने से  हिमाचल पथ परिवहन निगम को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। याद रहे की नालागढ़ बस अड्डा मार्च 26 तारीख को मुख्य्मंत्री जय राम ठाकुर ने जनता को समर्पित कर दिया था ।
जिसके बाद 1अप्रैल से सभी HRTC की सभी बसे नये बस अड्डे से चलनी शुरू हो गई है ,लेकिन निजी बसें अभी भी पुराने बस अड्डे से ही चल रही है निजी बस से पुराने अड्डे से चलने के कारण  हिमाचल पथ परिवहन निगम को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के नेता राजन वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय ने नालागढ़ के लोगों के लिए करोड़ों रुपए लगा कर बनाए नए बस आड़े का लोकार्पण किया  लेकिन प्राइवेट बस ऑपरेटर बहाने ढूंढ कर पुराने  बस अड्डे से ही अपनी बसे चला रहे है। जिस से हिमाचल पथ परिवहन निगम को लाखों रुपया नुकसान हो रहा है।
राजन वर्मा ने बताया कि नया बस अड्डा बनने से यात्रियों को शहर से बाहर निकले की आदत नही है जिस से सभी सवारियां लोकल बसों से ही बद्दी तक यात्रा करके लांग रूट की बसे पकड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।लोगों को भी अभी नई व्यवस्था को समझते समय लगेगा जिस का फायदा निजी बस ऑपरेटर उठा रहे है।
राजन वर्मा ने बताया कि इस बारे में स्थानीय प्रशासन को भी अवगत करवा दिया है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।उन्होंने बताया कि यदि प्रशासन इस का समाधान नहीं निकाल पाया तो उनका संगठन संघर्ष पर उतरने को भी मजबूर होगा।
इस बारे में जब हिमाचल पथ परिवहन निगम नालागढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक हरपाल सिंह राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया की इस बारे में नालागढ़ के एस डी एम को पत्र द्वारा सूचित कर दिया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
उन्होंने बताया की पुराना बस अड्डा नगर निगम द्वारा वाहन पार्किंग के लिए ठेके पर दिया गया है लेकिन अभी भी  प्राइवेट बसे सवारियों को वहीं से उठा रही है।उन्होंने बताया की इस बारे में उच्चाधिकारियों को भी बता दिया गया है।