दवाइयों के स्टोर में आग लगने से 1 लाख रुपए का हुआ नुक्सान

दवाइयों के स्टोर में आग लगने से 1 लाख रुपए का हुआ नुक्सान

उज्जवल हिमाचल। ऊना
ऊना जिले (Una) के उपमंडल अम्ब के तहत आते प्रताप नगर में दवाइयों के स्टोर में आग लगने से करीब 1 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। फायर पोस्ट अम्ब से परिशामक गणेश कुमार, गृहरक्षक अजय कुमार व चालक सुशील कुमार पर आधारित दमकल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाया।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचल में प्रथम राज्य टेबल टेनिस रैकिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन

जानकारी के अनुसार आज सुबह नगर पंचायत अम्ब के तहत वार्ड नम्बर-9 ऊना रोड पर प्रताप नगर में डॉ. अमित शर्मा पुत्र सुरेश कुमार के रिहायशी मकान में बनाए हुए दवाई के गोदाम में अचानक आग लग गई। पता चलते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और लोगों ने आग को बुझाना शुरू कर दिया।

हालांकि सूचना मिलने पर दमकल कर्मी भी पहुंच गए और आग को बुझाया गया। फायर पोस्ट अम्ब के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट होना पाया गया है। इस घटना में करीब 15 लाख रुपए की सम्पत्ति को जलने से बचा लिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।