एलटी अध्यापकों के 5 पदों के लिए दर्जनों अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में लिया भाग

एसके शर्मा। हमीरपुर

हमीरपुर जिला के सरकारी स्कूलों में एलटी अध्यापकों की कमी जल्द ही पूरी होगी। जल्द ही स्कूलों में इन अध्यापकों की तैनाती की जाएगी। जिला में बैच वाइज आधार पर 5 पदों को विभिन्न श्रेणियों में भरा जा रहा है, जिसके लिए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस पर काउंसलिंग में 64 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। यह कॉल लेटर रोजगार विभाग की तरफ से जारी किए गए थे। दोपहर तक 50 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों ने इस काउंसलिंग में हिस्सा लिया।

बताते चलें कि पिछले कई दिनों से प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में विभिन्न विषयों के अध्यापकों के काउंसलिंग जारी है। बैच वाइज आधार पर पदों को भरा जा रहा है। काउंसलिंग के दौरान भी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

काउंसलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ही सरकार की तरफ से तैनाती प्रदान की जाएगी, जिससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी कुछ हद तक पूरी होगी। उधर, प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक बीके नड्डा ने बताया कि अध्यापकों के विभिन्न श्रेणियों में पद भरे जा रहे हैं। जनरल में 2 पद एससी 2 तथा ओबीसी आईआरडीपी श्रेणी में एक पद को भरा जा रहा है।