ludhiana: तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, उड़े कार के परखच्चे

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

महानगर में देर रात भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि लुधियाना-चंडीगढ़ जीटी रोड पर देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में किसी की जान तो नहीं गई लेकिन वाहनों के परखच्चे जरूर उड़ गए।

आपको बता दें कि ट्रक ड्राइवर द्वारा ब्रेक न लगाए जाने के कारण कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। वहीं घटना दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीर के मुताबिक ट्रक ड्राइवर ने नशे में धुत होने के कारण इस तरह का हादसा हुआ है। हालांकि ट्रांसपोर्टर और कार मालिकों के बीच समझौता होने के कारण किसी ने भी कोई रिपोर्ट नहीं करवाई।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें