पर्यटन नगरी डलहौजी में छाया अंधेरा, इंतजार में हुआ सवेरा      

उज्ज्वल हिमाचल। डलहौजी

नगर परिषद डल्हौजी की अध्यक्ष रानी शर्मा ने पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी को स्ट्रीट लाइट की बहाली को लेकर पत्र लिखा है उन्होंने पत्र के माध्यम से लिखा है कि नगर परिषद डल्हौजी आर्थिक तंगहाली से जूझ रही है। वहीं पर्यटन स्थल होने के नाते यहां बाहरी राज्यों से पर्यटक रुख करते हैं लेकिन स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन कटने के बाद स्थानीय लोगों के साथ साथ यहां बाहरी राज्यों के पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि बिजली का मूल बिल 97 लाख के करीब था जबकि जो करोड़ों रुपए बकाया राशि बताई जा रही है वह केवल जुर्माना और ब्याज की है।

यह भी पढ़ेंः  ludhiana: तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, उड़े कार के परखच्चे

बिलों की मूल राशि नगर परिषद पहले ही विद्युत बोर्ड को जमा करवा चुकी है। गौरतलब है कि पिछले करीब एक सप्ताह से नगर परिषद के तहत आने वाली स्ट्रीट लाइट बिजली के बिल जमा न करवाने के कारण बंद पड़ी हुई है और अब इस पत्र नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा लिखे गए इस पत्र ने पूरे क्षेत्र में कुछ नई अटकल बाजियां की भी शुरुआत कर दी है अब नगर में यह भी अटकल बाजी शुरू हो गई है कि क्या नगर परिषद डल्हौजी में आने वाले दिनों में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं ।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें