एमए इंग्लिश तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए एमए (MA.) इंग्लिश तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के परिणाम में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। निधि बाला एवं विजेता कुमारी ने 66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। निधि राणा ने 65 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय एवं हिमानी शर्मा ने 64 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने बताया कि यह बड़े हर्ष की बात है की एमए (MA) इंग्लिश तृतीय सेमेस्टर का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। उन्होंने कहा कि कॉलेज का एकमात्र उदेश्य विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देना है, ताकि यहां से पढ़े विद्यार्थी अपने मुकाम तक पहुंच सके।