हिमाचल : मेडिकल रैंबुरसेमेंट बिलों के लाखों रुपए डकारने पर एफआईआर दर्ज

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के विद्युत मंडल सुंदरनगर में विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों के मेडिकल रैंबुरसेमेंट बिलों के लाखों रुपए डकारने पर वरिष्ठ सहायक पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले में विभाग द्वारा उक्त बिलों का भुगतान कर दिया गया है, लेकिन इसके तहत जारी पैसा लाभार्थियों को नहीं मिल पाया है। वहीं अब हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड में लाखों रुपयों के सरकारी धन का गबन करने पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड मंडल सुंदरनगर के वरिष्ठ अधिषाशी अभियंता ई. विकास शर्मा द्वारा पुलिस थाना सुंदरनगर में शिकायत देकर सरकारी धन के साथ गबन करने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार 5 अगस्त 2021 को विभाग की शुरुआती जांच रिपोर्ट में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड मंडल सुंदरनगर में बतौर वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात आरोपी कुलदीप कुमार ने लगभग 19 लाख 37 हजार 332 रूपयों का गबन किया जाना पाया गया है। मामले में जांच पुलिस थाना सुंदरनगर के सब इंस्पेक्टर एवं जांच अधिकारी देवराज द्वारा अमल में लाई जा रही है।

  • मामले में पुलिस ने शुरू की जांच: कमलकांत

मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर कमलकांत ने कहा कि मामले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है और कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कमलकांत ने कहा कि मामले में विभाग से संबंधित रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। मामले में जल्द ही जांच पूरी कर चालान को न्यायालय में पेश किया जाएगा।