उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज बिग सन्डे को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा आज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता ज्वाला की दिव्य ज्योतियों के दर्शन किए। लगातार तीन छुट्टियों के कारण ज्वालामुखी में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। 10 हजार श्रद्धालुओं ने दिव्य ज्योतियों के दर्शन किए तो आज भीड़ उससे भी अधिक बढ़ने की उम्मीद है। इतनी तादात में श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने पर ज्वालामुखी बस स्टैंड पर ट्रैफिक जाम की स्तिथि बनी रही। कांगड़ा देहरा व नादौन को तरफ आने वाली गाड़ियों को रुक-रुक कर बस स्टैंड पार करना पड़ा। वहीं मन्दिर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया ताकि श्रद्धालुओं की निकासी करवाई जा सके।
मन्दिर प्रसाशन की तरफ से सभी व्यापक प्रबंध किए गए थे। स्वच्छ्ता व पेयजल की आपूर्ति सुचारू थी। वहीं घण्टों लाइनों में लगने के कारण कई श्रद्धालु परेशान नजर आए और महिलाओं, बच्चों व बजुर्गों को परेशानी हुई। श्रद्धालुओं को कतारों में दर्शन करवाए गए। मन्दिर न्यास सदस्य व पुजारी सभा प्रधान अविनेद्र शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते मन्दिर प्रसाशन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए और असमाजिक तत्वों व जेबकतरों पर सीसीटीवी कैमरों से शहर व परिसर में चप्पे चप्पे पर नजर रखी गई। श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा इंतजाम किया गया है। नवरात्रों से पूर्व ही ज्वालामुखी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।