जमीन विवाद को लेकर चले लाठी डंडे…!

उज्जवल हिमाचल। नादौन

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत कोटला चीलियां पंचायत के बरेटी गांव में जमीनी विवाद के कारण हुए झगड़े में एक परिवार की वृद्ध महिला उसका बेटा व बहू बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित यशपाल 46 वर्ष ने बताया कि वह अपनी पत्नी सोनू कुमारी के साथ घर के साथ ही बनी अपनी गौशाला की ओर जा रहा था कि पीछे से अचानक उनके पड़ोसी सुरेंद्र कुमार उसकी पत्नी राजकुमारी व बेटे नीरज ने डंडों से हमला कर दिया।

जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। जब उसकी पत्नी ने छुड़वाने का प्रयास किया तो उसे भी बुरी तरह से पीट डाला, शोर सुनकर मौका पर आई उसकी माता लीला देवी 82 वर्ष पर भी उन्होंने हमला कर दिया, जिससे वृद्ध महिला की दाई बाजू टूट गई है। यशपाल ने बताया कि आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं दूसरी ओर सुरेंद्र कुमार ने आरोपो से इनकार करते हुए कहा कि झगड़ा पहले यशपाल आदि ने आरंभ किया था। इस संबंध में थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि घायलों का मेडिकल करवा लिया गया है तथा मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें