माँ ज्वाला स्किल सेंटर ने कौशल विकास निगम द्वारा ट्रेनिंग कंप्लीट पर बांटे छात्रों को प्रमाण पत्र

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

 

युवा विकास सोसायटी द्वारा संचालित व कौशल विकास निगम के सौजन्य से ज्वालामुखी के दरंग में माँ ज्वाला स्किल सेंटर में अपने कोर्स व ट्रेनिंग पूर्ण कर चुके छात्रों को आज प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कौशल विकास निगम प्रदेश अध्यक्ष मुनीश शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्तिथ रहे, उनके साथ स्किल सेंटर निदेशक नवरत्न गुप्ता बिशेष रूप से उपस्तिथ रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई उसके पश्चात नए व पुराने छात्रों ने एकल डांस, गिद्दा पंजाबी, हिंदी, पहाड़ी व पंजाबी गानों पर बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। जिसमें नीलिमा, पानी री टांकी, गजबन पानी आदि गाने शामिल रहे। कार्य्रकम में मनीषा व रिंकल ने छात्रों व उपस्तिथ अतिथियों व अभिभावकों के समक्ष आत्मरक्षा के गुर सिखाए और टाइल्स ब्रेक कर वाहवाही लूटी। अंत मे प्रदेश निदेशक मुनीश शर्मा ने ज्वालामुखी, कथोग आदि सेंटरों में अपने अपने कोर्स पूरे कर चुके छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रदेश निदेशक मुनीश शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले 3 स्किल सेंटर के छात्रों ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली थी लेकिन कोरोना के कारण उनके प्रमाण पत्र देने बाकी रह गए थे इसलिए आज सयुंक्त कार्यक्रम के तहत उन सभी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इसके अलाबा ज्वालामुखी अर्बन में भी अब दो नए कोर्स निशुल्क फैशन डिजाइन व प्लम्बर के छात्रों को करवाये जा रहे हैं जिनकी एडमिशन शुरू कर दी गई है।