नशे के दुष्प्रभाव के बारे किया जागरूक

राजीव चाैधरी। गगल

गगल थाना प्रभारी मेहर दीन की अध्यक्षता में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया। इस दिवस पर दुकानदारों, टैक्सी चालकों व लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशीली दवाओं से छुटकारा पाना तथा समाज मे शक्तिकरण लाना है।

थाना प्रभारी मेहर दीन बताया कि आज के ज्यादातर युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं और युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना है जरूरी है। क्योंकि आज के युवा कल देश का हिस्सा बनेंगे और यदि युवा जागरूक हो गए, तो समाज जागरूक हो सकता है। आज के युवा बीड़ी सिगरेट, भांग, गुटका खैनी, शराब, चिटा और दवाइयों के माध्यम से नशा करते हैं, जो शरीर के लिए हानिकारक है और नशा करने से ह्रदय रोग, कैंसर, फेफड़ाें का कैंसर, मुंह का कैंसर, मानसिक रोग होते है। युवा गोलियों के माध्यम और इन्जेक्शन के माध्यम से नशा कर रहे है। इस मौके पर पुलिसकर्मी कुलजीत, संगीता, राजेश, संजीव, प्रवीण, अनुज व अशोक उपस्थित रहे।