सड़क समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

कार्तिक। बैजनाथ

बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कंदराल पंचायत के गांव सुहडू के लोगो ने एडीसी कांगडा के माध्यम से भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर को सड़क संबंधित विषय पर ज्ञापन सौंपा। गांव के रविंद्र राव ने कहा की गांव सुहडू के लिए पिछले पंद्रह वर्ष पूर्व सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया था। गांव सुहडू के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत वर्ष 2017 से युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इस सड़क की कुल लंबाई कन्दराल से सुहडू तक चार किलोमीटर दो सौ बीस मीटर है। उन्होंने बताया कि इस सड़क निर्माण पर अभी तक एक करोड़ रुपए से ऊपर की राशि व्यय की जा चुकी है।

रविंद्र राव ने समस्त गांव की आवाज को मध्यनजर रखते हुए कहा की सभी लोगो ने अपनी निजी जमीन को लोक निर्माण विभाग के नाम किया था अतः कंदराल पंचायत के पूर्व प्रधान इस सड़क निर्माण कार्य मे बांधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। रविंद्र राव ने कहा ने अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा से विस्तार पूर्वक इस सड़क के विषय के उपर चर्चा की है की गांव के आम लोगो की सड़क सुविधा की समस्या को देखते हुए सुहडू गांव वासियों की उचित सहायता की जाए व सड़क निर्माण में आ रही मुशिकलों को पूर्ण रूप से हल किया जाए ताकि लोगो को इस समस्या से राहत मिले। इस अवसर मदन कुमार, कमलेश कुमार, कुशल कुमार, रश्मी, अजीत, अंकु, विक्रम, शंकर, जगदीश, मेहर चन्द, बलबंत, अलकेश, अशवनी, दीपक, राज आदि लोग उपस्थित रहे।