दुकानदारों को लाइसेंस बनाने हेतु किया जागरूक

विनय महाजन। नूरपुर

एफएसएसए आई धर्मशाला के माध्यम से शनिवार को नूरपुर के कमेटी हाल में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में असिस्टेंट कमिश्नर सविता ठाकुर द्वारा खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को खाद्य पदार्थों की गुणवता बारे व लाइसेंस बनवाने बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की।

उन्होंने विभिन्न श्रेणी के व्यवसाय में लगने वाली लाइसेंस फीस व समय के बारे में दुकानदारों को बताया । उन्होंने कहा की जिस तरह रोड पर गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस जरूरी होता है उसी तरह किसी भी तरह के खाद्य पदार्थों के व्यापार को करने के लिए भी लाइसेंस बनवाना जरूरी है ।

उन्होंने बताया की आजकल लाइसेंस ऑन लाइन बनते हैं जिसे आप किसी भी लोकमित्र केंद्र, कैफे या अपने मोबाइल से अप्लाई कर सकते हैं। इस मौके पर स्थानीय दुकानदार, फूड स्वास्थ सप्लाई अधिकारी सुगंधी कोंडल व विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।