एक करोड़ 45 लाख रुपए से बनेगी महारल दख्योड़ा पेयजल स्कीम

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के ढटवाल क्षेत्र की समैला, सठवीं, महारल, सकरोह, बड़ाग्राम, जमली, घोड़ी धबीरी पंचायतों के सैकड़ों गांवों के के लोगों को अब पानी की किल्लत नहीं सताएगी। केंद्र सरकार की हर घर को नल व जल योजना के तहत महारल दख्योड़ा पेजल स्कीम के प्रथम व द्वितीय स्कीमों के तहत एक करोड़ 45 लाख खर्च होंगे। इस पेयजल स्कीम का सारा खाका आईपीएच विभाग बड़सर ने तैयार कर लिया है। इस राशि से इसके तहत आने वाली स्कीमों वह पाइप लाइनों का आकार नलों की क्षमता व एक दो वस्तियों के अनुसार टैंकों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक घर को सरकारी खर्च पर नल मुहैया करवाने पर खर्च होगी। इस योजना के तहत जिन घरों में अब तक नल नहीं है। प्रत्येक घर को उस योजना में शामिल किया जाएगा। विभागीय सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार इस योजना पर आईपीएच विभाग ने फील्ड कर्मचारियों से बिना नल वाले घरों की रिपोर्ट तलब कर ली है। उधर आईपीएच विभाग बड़सर के सहायक अभियंता सुरेश ठाकुर ने बताया कि हर घर को नल ब जल स्कीम के तहत महारल दख्योड़ा स्कीम प्रथम व द्वितीय चरण पर एक करोड़ 45 लाख रुपए खर्च करने का खाका तैयार कर लिया है।