सुनील राणा चुने किसाना मोर्चा के अध्यक्ष

कार्तिक। बैजनाथ

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की बैठक बुधवार को जिला महामंत्री मनीष कालिया की अध्यक्षता में कपूर पैलेस में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश किसान मोर्चा सदस्य सुरेंद्र कपूर, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश वर्मा, जिला सचिव जनक राज व किसान मोर्चा के सदस्य उपस्थित हुए। इस बैठक में सभी सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई कि कृषि विधेयक को लेकर जनता को जागरूक किया जाएगा। किसानों के हस्ताक्षर करवाकर बिल का समर्थन किया जाएगा। इसके लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सुनील राणा को अध्यक्ष, कुलदीप राणा व विक्रमजीत को महामंत्री, विचित्र सिंह व संजीव ठाकुर को सचिव तथा प्रवीण गुर्जर को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।