महाराष्ट्र में घूमना चाहते है तो इन हिल स्टेशन पर जरूर जाएं

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

भारत एक ऐसा देश है जहा हर कोई इसकी सुंदरता देख कर आना चाहते है। ऐसे भारत में कई पर्यटन स्थल हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर लुभाते हैं जिसके कारण हर साल यहां देश-विदेश से काफी संख्या में पर्यटक खींचे चले आते हैं। उत्तराखंड की वादियों से लेकर हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों तक, हर जगह हर साल काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। लेकिन पिछले काफी समय से कोरोना वायरस महामारी की वजह से भारत के सभी पर्यटन स्थल पूरी तरह बंद थे, लेकिन एक बार फिर से ये सभी जगह खुल चुकी हैं जिसके बाद यहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।

आमतौर पर देखा जाता है कि बात जब हिल स्टेशन घूमने की आती है, तो पर्यटक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का ही रुख ज्यादा करते हैं और सबसे ज्यादा पास ये जगह चंडीगढ़ और दिल्ली वाले लोगों के लिए पड़ती हैं। लेकिन महाराष्ट्र वालों के लिए यहां जाना काफी लंबा पड़ता है। ऐसे में अगर आप कम समय में हिल स्टेशन घूमना चाहते हैं, तो हम आपको आज महाराष्ट्र के कुछ हिल स्टेशन के बारे में बतायेगे।

माथेरान एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां आप अपना अच्छा समय बिता सकते हैं। यहां आप ट्रैकिंग कर सकते हैं, चंदेरी की गुफाओं में जा सकते हैं, वाटरफॉल में लुत्फ उठा सकते हैं और साथ ही इरशालगढ़ किला भी जा सकते हैं

लोनावला हिल स्टेशन के बारे में तो अपने सुना ही होगा। कई बार फिल्मो में भी इस जगह का नाम लिया जाता है। यह जगह घूमने के लिए सबसे अच्छी है। जिसकी वजह से यहां हर साल काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। यहां घूमने के लिए कई जगह हैं, जिनमें विसापुर किला, बुशी बांध, गुफाएं, मंदिर, डेला एडवेंचर पार्क शामिल है।

पंचगनी एक ऐसे जगह है जहा आप अच्छे से अच्छे हिल स्टेशन को भूलकर यहां की सुंदरता में खो जायेगे । यहां आप पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं, जो काफी एडवेंचर से भरा होता है। इसके अलावा आप यहां साइटसीन का लुत्फ उठा सकते हैं।

महाबलेश्वर में आप सूर्योदय और सूर्यास्त पॉइंट पर जा सकते हैं, जहां से सूरज को उगते हुए और डूबते हुए देखा जा सकता है और ये नजारा हर किसी को लुभाता है। यहां आप महाबलेश्वर मंदिर के अलावा मैप्रो गार्डन, वेन्ना झील और स्ट्रॉबेरी गार्डन भी जा सकते हैं।