- Advertisement -spot_img
11.6 C
Shimla
Thursday, March 30, 2023

सुजानपुर उपमंडल में शिशु लिंगानुपात में हुआ बड़ा सुधार

Must read

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 18 से 24 जनवरी तक आयोजित किए गए राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के दौरान सुजानपुर खंड में कई गतिविधियां करवाई गईं। एसडीएम डॉ हरीश गज्जू ने बताया कि सुजानपुर खंड में यह सप्ताह काफी उपलब्धियों भरा रहा। इस अभियान का अंतिम दिन बेटियों के नाम पौधारोपण को समर्पित रहा। पौधारोपण के इस कार्यक्रम के माध्यम से उद्यान विभाग एवं एनजीओ द्वारा वितरित फलदार पौधों को नवजात बेटियों के नाम रोपित कर आम लोगों को बेटी एवं प्रकृति के संरक्षण और उनकी महत्ता का संदेश दिया गया।

इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली चैंपियन बेटियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उनकी उपलब्धियों से संबंधित वीडियो स्थानीय चैनलों पर प्रसारित किए गए तथा उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। बेटियों और महिलाओं के विकास के लिए उपयुक्त परिवेश के निर्माण हेतु सामाजिक व्यवहार परिवर्तन के उद्देश्य से उपमंडल की 22 में से 18 पंचायतों में जनसमुदाय और स्थानीय नेतृत्व से जनसंवाद कार्यक्रमों के प्रथम दौर का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें : योल बाजार में अवैध पार्किंग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ व्यापार मंडल ने खोला मोर्चा

 

एसडीएम ने जनसमुदाय एवं विभागीय अधिकारियों का उनकी प्रतिबद्धता के लिए तथा स्वयंसेवी संस्थाओं (एनजीओ) ओपन हैंडज का इस दौरान मेडिकल कैंप आयोजित करने तथा अनिल अग्रवाल फाउंडेशन (वेदांता समूह) का पौधारोपण में योगदान के लिए धन्यवाद किया। एसडीएम ने बताया कि सुजानपुर उपमंडल में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं अभियानों के काफी उत्साहजनक परिणाम सामने आ रहे हैं। इनके परिणामस्वरूप ही उपमंडल सुजानपुर में शिशु लिंगानुपात 1040 लड़कियां प्रति 1000 लडक़ों तक पहुंच गया है।

संवाददाता : विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: