- Advertisement -spot_img
10.2 C
Shimla
Thursday, March 30, 2023

योल बाजार में अवैध पार्किंग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ व्यापार मंडल ने खोला मोर्चा

Must read

उज्जवल हिमाचल। योल

योल बाजार में उपलब्ध विजिटर पार्किंग पर कुछ दुकानदारों द्वारा जो अवैध पार्किंग की गई थी, अब उसे हटाया जा रहा है। नवगठित व्यापार मण्डल ने स्थानीय पुलिस से मिलकर विजिटर पार्किंग को तीन हिस्सों में बांटा है, इसमें स्कूटर, बाइक, कार, जीप व समान उतारने-चढ़ाने के लिए अलग अलग जगह चिंहित कर दी है। दीवारों पर बोर्ड लगाकर ग्राहकों की गाडि़यों के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि बाजार से मानकशाह गेट तक फुटपाथ पर खड़ी गाडियों को भी हटाने के लिए कहा गया है। उल्लंघन करने वालों के हर रोज चालान किए जाएगें। इस संदर्भ में व्यापार मंडल के प्रधान अक्षित मैनी ने कहा कि अवैध पार्किग से ग्राहकों का बाजार में आना मुश्किल हो गया है, इसका खमियाजा दुकानदारों को ही भुगतना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : टांडा अस्पताल में “प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान” कार्यशाला का आयोजन

पार्किंग न होने की वजह से ग्राहक बाजार से छिटक गया है। वहीं व्यापार मण्डल का कहना है कि कुछ दुकानदार पैदल चलने के रास्ते पर अपनी दुकान व बोर्ड लगाकर बैठें हैं। जिससे ग्राहकों में दुघर्टना के भय से पैदल चलना भी दूभर हो रहा है, दुकानदार इसका शीघ्र उपाय करें अन्यथा विभाग भी कारवाई कर सकता है।

संवाददाता : नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: