कनाडा में बड़ा विमान हादसा, 2 भारतीय पायलटों सहित 3 की गई जान

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में चिलिवैक शहर में हवाई अड्डे के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी है कि कनाडा में प्लेन क्रैश में 2 इंडियन ट्रेनी पायलटों की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पायलेट मुंबई के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ेंः होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पाइपर पीए-34 सेनेका, एक दो इंजन वाला हल्का विमान हवाई अड्डे से लगभग एक किलोमीटर दूर एक मोटल के पास में गिर गया। इस बीच कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांचकर्ताओं को नियुक्त किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें