मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बड़ा सड़क हादसा, 6 लोगों की गई जान, 2 घायल

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

मध्य प्रदेश में आज एक सड़क हादसे ने 6 जिंदगी छिन ली जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। पुलिस के अनुसार छिंदवाड़ा जिले में एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला और दो किशोरों समेत छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। शहर के यातायात पुलिस उपाधीक्षक सुदेश सिंह ने बताया कि सभी पीड़ित महाराष्ट्र के नागपुर के निवासी थे। ये लोग छिंदवाड़ा जिले के उमरत गांव की ओर जा रहे थे।

इस दौरान देर रात उनकी कार को पीछे से रिंग रोड पर ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि चार कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें से दो 14 और 15 साल के थे। साथ ही एक महिला यात्री ने छिंदवाड़ा शहर के एक अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि 45 वर्षीय कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और नागपुर के एक अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई।

वहीं घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि आठ लोगों के साथ कार लुढ़क गई और छिंदवाड़ा शहर से लगभग 10 किमी दूर रिंग रोड के किनारे एक नाले में गिर गई। डीएसपी ने बताया कि हादसे के बाद मौके से फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।