कोरोना के बीच राहत की खबर, नाहन में बनकर तैयार हुआ मेकशिफ्ट अस्पताल

उज्जवल हिमाचल। नाहन

सिरमौर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जिला के संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए नाहन में मेकशिफ्ट अस्पताल बनकर तैयार है। 40 दिनों में तैयार किए गए इस अस्पताल में हालांकि कुछ छोटी-मोटी कमियां हैं, जिन्हें दूर किया जा रहा है। लिहाजा जल्द ही इस अस्पताल को शुरू कर दिया जाएगा।

अब यदि जिले में कोरोना की लहर आती है तो जिला प्रशासन के पास इससे निपटने के लिए हर तरह के इंतजाम हैं। यहां मरीजों को उपचार संबंधी हर सुविधा उपलब्ध होगी। शहर से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर जुड्डा के जोहड़ में बनाए गए 100 बिस्तर की सुविधा वाले मेक शिफ्ट अस्पताल को हर सुविधा से युक्त किया गया है।

यहां एक ओपीडी बनकर तैयार है। ओपीडी में एक बिस्तर की व्यवस्था है। इसके साथ ही दो आईसीयू बनाए गए हैं, जिन्हें मेनीफोल्ड ऑक्सीजन सिस्टम से जोड़ा गया है। यहां एक साथ छह सिलिंडर से दोनों आईसीयू में ऑक्सीजन पहुंचाने की सुविधा दी गई है। ऑक्सीजन लेवल मीटर फिट किया गया है, जो अलार्म से सूचित करेगा।

दोनों आईसीयू में आठ बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा यहां सात आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। हर एक वार्ड में 13 बिस्तर की सुविधा है। इन वार्डों में 91 बिस्तर उपलब्ध हैं। यहां एक चिकित्सक रूम बनाया गया है। इसके साथ हर वार्ड में दो-दो शौचालय, गीजर, पंखे और एयर कंडीशनर की व्यवस्था है। आईसीयू व ओपीडी में यह सुविधा उपलब्ध है। मेक शिफ्ट अस्पताल को तैयार करने का जिम्मा माड्यूलस हाउसिंग सॉल्यूशन कंपनी को सौंपा गया है। कंपनी ने इस कार्य को लगभग पूरा कर लिया है। महज छुटपुट कार्य जारी हैं।

कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर हरीश मालवीय ने बताया कि कंपनी ने इस अस्पताल को 40 दिन के भीतर तैयार कर दिया है। सिरमौर प्रशासन के निर्देशानुसार अस्पताल को हर सुविधा से युक्त किया गया है ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

एसडीएम नाहन रजनेश कुमार ने बताया कि मेकशिफ्ट अस्पताल बनकर तैयार है। इसमें छोटे-मोटे कार्य ही शेष हैं। फिलहाल जिले में संक्रमण के दो-तीन मामले हैं। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन के पास अब बेहतर इंतजाम हैं।