अब हर घर में होगा नल : राजेश ठाकुर

Mla rajesh thakur
Mla rajesh thakur

ज्योति स्याल। ऊना

जिला ऊना के तेहत पढ़ते गगरेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जल शक्ति मिशन के तहत अब ऐसा कोई भी घर नहीं रहेगा जहां पीने का पानी न पहुंचे यह बात विधायक राजेश ठाकुर ने गांव मरवाड़ी में एक सभा के दौरान कही। आज मरवाड़ी गांव की वर्षो पुरानी पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए 1करोड़ 25लाख की लागत से पेय जल योजना के कार्य का शुभारंभ किया।

उन्होंने बताया की इस योजना के अंतर्गत 18किलोमीटर लंबी लाइन व 3टैंक बनेंगे, ताकि आने वाले समय मे गग्रेट की जनता को पीने के पानी की समस्या से बचाया जा सके। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नृतेत्व में लगा तार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने गग्रेट विधानसभा क्षेत्र के अधीन बन रही सड़को को लेकर बोलते हुए कहा कि आज गग्रेट विधानसभा क्षेत्र में हर सड़क को या तो नया बनाया जा रहा है या फिर सड़को की टायरिंग की जा रही है।