शिक्षा खंड बनीखेत में बेहतरीन कार्य करने वाली प्रबंधन समितियों को किया गया सम्मानित

तलविंद्र सिंह। बनीखेत

शिक्षा खंड बनीखेत के अंतर्गत समग्र शिक्षा अभियान द्वारा बेहतरीन कार्य करने वाली प्रबंधन समितियों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में जिला मार्केटिंग कमेटी चंबा के अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

तत्पश्चात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनीखेत की छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि महोदय तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया मुख्य अतिथि महोदय तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया इस सम्मान समारोह के माध्यम से शिक्षा खंड बनीखेत में बेहतरीन कार्य करने वाली प्रबंधन समितियों को ट्रॉफी तथा नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय मेल को प्रथम राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुनियाला को द्वितीय तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढलोग को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया माध्यमिक विद्यालयों की श्रेणी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय कंडेई ने प्रथम राजकीय माध्यमिक विद्यालय पुखरी ने द्वितीय तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय धरोटा तीसरा स्थान हासिल किया।

उच्च विद्यालयों की श्रेणी में राजकीय उच्च विद्यालय बैली प्रथम तथा राजकीय उच्च विद्यालय ढलोग दूसरे स्थान पर रहा जबकि वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की श्रेणी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेल ने प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डलहौजी ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनीखड़ ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।

कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा खंड बनीखेत में स्कूलों के निर्माण के लिए अपनी भूमि दान देने वाले अभिभावक वर्ग को सम्मानित किया गया जिसमें रंजीत कुमार रवि कुमार व्यास देव अशोक कुमार अजय कुमार आदि ने समग्र शिक्षा बनीखेत की ओर से सम्मान हासिल किया।

मुख्य अतिथि द्वारा जिला स्तरीय कला उत्सव भाषण प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया अपने संबोधन में उन्होंने हिमाचल सरकार तथा शिक्षा विभाग द्वारा आम जनता तथा विद्यार्थियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी

उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनीखेत में इनडोर स्टेडियम बनाने तथा कंप्यूटर उपकरण उपलब्ध उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के सफल संचालन के लिए खंड परियोजना अधिकारी श्री जेपी ठाकुर खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी शशि गले बीआरसीसी, सुरेंद्र ठाकुर बीआरसीसी विश्वनाथ शर्मा तथा समस्त शिक्षकों प्रबंधन समितियों तथा अभिभावकों के प्रयासों की सराहना की ।

कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनीखेत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनीखड़ के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई मुख्य अतिथि महोदय द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेल की छात्रा नताशा के प्रदर्शन से खुश होकर उन्हें अपनी तरफ से 1100 की इनामी राशि भेंट की ।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय ठाकुर, विजेंद्र सिंह, हरीश गुप्ता, विजय कालिया हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष, संजय ठाकुर विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य मुख्य शिक्षक तथा शिक्षक वर्ग के साथ-साथ प्रबंधन समिति सदस्य व अभिभावक अभिभावक वर्ग ने अपनी उपस्थिति दी।