मनाली-लेह मार्ग पर गिरे ट्रक को BRO ने हटाया, वाहनों की आवाजाही शुरू

उज्जवल हिमाचल। मनाली

मनाली-लेह मार्ग के बारालाचा दर्रे में गिरे ट्रक को बीआरओ ने देर रात हटा लिया है। ट्रक के हटा लेने से दो दिन से बंद मनाली लेह मार्ग बड़े वाहनों के लिए बहाल हो गया है। बुधवार को बारालाचा दर्रे में गिरा ट्रक सामान लेकर मनाली से लेह की ओर जा रहा था कि दर्रे में बीच सड़क में पलट गया जिससे सड़क अवरुद्ध हो गई।

बड़े वाहनों के लिए बहाल हुआ मार्ग

इस मार्ग पर ट्रैफिक सुचारु रखने को बीआरओ 70 आरसीसी की मशीनरी बारालाचा दर्रे तैनात रहेगी। बीआरओ ने हालांकि यह मार्ग छोटे वाहनों के लिए वीरवार को ही बहाल कर दिया था लेकिन बड़े वाहनों के लिए मार्ग आज बहाल हो गया है। मनाली लेह मार्ग पर पर्यटक वाहनों की आवाजाही कम हो गई है लेकिन खाद्य सामग्री व डीजल पैट्रोल की लेह के लिए सप्लाई अभी जारी है।

दारचा में फंसे ट्रकों को लेह भेजा

बारालाचा दर्रे में एक से डेढ़ फीट बर्फ की परत जमा है लेकिन ट्रक के हटा लेने से वाहनों की आवाजाही अब सुचारु हो गई है। दारचा चैक पोस्ट प्रभारी सीता राम ने बताया कि दारचा में फंसे ट्रकों को लेह भेज दिया है। बीआरओ कमांडर कर्नल शबरिश वचाली ने बताया कि दर्रे में गिरे ट्रक को हटा लिया गया है। मनाली लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अब सुचारु हो गई है। उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह किया कि मौसम की परिस्थितियों को देखकर ही लेह मार्ग पर सफर करें।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें